गोरखपुर के गोरखनाथ में ट्रक से दबाने से मजदूर की मौत
पुलिस के अनुसार गोरखपुर के गोरखनाथ इलाके में 10 नंबर बोरिंग के आसपास फोरलेन हाईवे पर संडे की मॉर्निंग में ट्रक की चपेट आने से मजदूर की मौत हो गई, हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मजदूर के शौक को कब्जे में लेकर पहचान की कोशिश की लेकिन पहचान ना आने पर मोर्चरी में रखवा दिया है
Also Read :- गोरखपुर 15 करोड़ का कारोबार , तेज बारिश के कारण हुआ प्रभावित
- गोरखनाथ पुलिस के अनुसार मृतक की उम्र करीब 45 वर्ष के आसपास रही होगी। रविवार की भोर में करीब चार बजे वह हाईवे के पास मौजूद था। इस दौरान ट्रक की चपेट में आ गया। हादसे के बाद चालक ट्रक लेकर फरार हो गया। राहगीरों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और मृतक के पहचान की कोशिश की। लेकिन, उसकी शिनाख्त न होने पर शव को मोर्चरी में रखवा दिया।
-
Office Boy jobs in Gorakhpur, फ्रेशर के लिए शानदार जॉब्स 10 हजार महीना।
-
Gorakhpur Jobs जिम फैक्ट्री में काम करके पाए 15 हज़ार महीना+रहने का सुविधा अलग से मिलेगी।
-
Marketing Jobs Gorakhpur 10 हजार महीना साथ में तेल , बोनस अलग से फ्री।
Related
WhatsApp Group
Join Now
1 thought on “गोरखपुर के गोरखनाथ में ट्रक से दबाने से मजदूर की मौत”