गोरखपुर के गोरखनाथ में ट्रक से दबाने से मजदूर की मौत

पुलिस के अनुसार गोरखपुर के गोरखनाथ इलाके में 10 नंबर बोरिंग के आसपास फोरलेन हाईवे पर संडे की मॉर्निंग में ट्रक की चपेट आने से मजदूर की मौत हो गई, हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मजदूर के शौक को कब्जे में लेकर पहचान की कोशिश की लेकिन पहचान ना आने पर मोर्चरी में रखवा दिया है
WhatsApp Group
Join Now
Also Read :- गोरखपुर 15 करोड़ का कारोबार , तेज बारिश के कारण हुआ प्रभावित
- गोरखनाथ पुलिस के अनुसार मृतक की उम्र करीब 45 वर्ष के आसपास रही होगी। रविवार की भोर में करीब चार बजे वह हाईवे के पास मौजूद था। इस दौरान ट्रक की चपेट में आ गया। हादसे के बाद चालक ट्रक लेकर फरार हो गया। राहगीरों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और मृतक के पहचान की कोशिश की। लेकिन, उसकी शिनाख्त न होने पर शव को मोर्चरी में रखवा दिया।
-
Gorakhpur me ghumne wala jagah: के 7 ऐसे जगह जहा आप शायद ही गए होंगे
-
पीएम किसान सम्मान निधि योजना लाभार्थी सूची कैसे चेक करें? (how to check name pm kisan beneficiary list )
1 thought on “गोरखपुर के गोरखनाथ में ट्रक से दबाने से मजदूर की मौत”