गोरखपुर के गोरखनाथ में ट्रक से दबाने से मजदूर की मौत

गोरखपुर के गोरखनाथ में ट्रक से दबाने से मजदूर की मौत

गोरखपुर के गोरखनाथ में ट्रक से दबाने से मजदूर की मौत
image from newstrack

पुलिस के अनुसार गोरखपुर के गोरखनाथ इलाके में 10 नंबर बोरिंग के आसपास फोरलेन हाईवे पर संडे की मॉर्निंग में ट्रक की चपेट आने से मजदूर की मौत हो गई, हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मजदूर के शौक को कब्जे में लेकर पहचान की कोशिश की लेकिन पहचान ना आने पर मोर्चरी में रखवा दिया है

WhatsApp Group Join Now

Also Read :- गोरखपुर 15 करोड़ का कारोबार , तेज बारिश के कारण हुआ प्रभावित

  • गोरखनाथ पुलिस के अनुसार मृतक की उम्र करीब 45 वर्ष के आसपास रही होगी। रविवार की भोर में करीब चार बजे वह हाईवे के पास मौजूद था। इस दौरान ट्रक की चपेट में आ गया। हादसे के बाद चालक ट्रक लेकर फरार हो गया। राहगीरों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और मृतक के पहचान की कोशिश की। लेकिन, उसकी शिनाख्त न होने पर शव को मोर्चरी में रखवा दिया।
  • GORAKHPUR ME GHUMNE KE LIYE JAGAH

    Gorakhpur Me Ghumne Ki Jagah : Top 5 Places to visit for best experience

  • mall jobs in gorakhpur 18 हज़ार महीने, Complete जानकारी।

  • gorakhpur job in mall

    gorakhpur job in mall 15 हज़ार महीना जाने कैसे मिलेगी ये नौकरी।

WhatsApp Join Now
Telegram Join Now
Instagram Join Now

1 thought on “गोरखपुर के गोरखनाथ में ट्रक से दबाने से मजदूर की मौत”

Leave a Comment

Gorakhpur में सिर्फ एक अक्षर गलत होने जाने के कारण हुआ 2.5 करोड़ का नुकसान गोरखपुर 15 करोड़ का कारोबार , तेज बारिश के कारण हुआ प्रभावित गोरखपुर में मासूम बच्चा दरवाजे पे बैठ कर खेल रहा था , सरफिरे ने ईट मारकर उतारा मौत के घाट । गोरखपुर चिड़ियाघर में 2 अक्टूबर से 8 अक्टूबर 2024 तक टिकट 100% फ्री, जाने क्या है पूरा पोर्सेस
गोरखपुर में मासूम बच्चा दरवाजे पे बैठ कर खेल रहा था , सरफिरे ने ईट मारकर उतारा मौत के घाट । गोरखपुर 15 करोड़ का कारोबार , तेज बारिश के कारण हुआ प्रभावित Gorakhpur में सिर्फ एक अक्षर गलत होने जाने के कारण हुआ 2.5 करोड़ का नुकसान गोरखपुर चिड़ियाघर में 2 अक्टूबर से 8 अक्टूबर 2024 तक टिकट 100% फ्री, जाने क्या है पूरा पोर्सेस
Gorakhpur News एक ही लड़के से दो छात्रों को हुआ प्यार.. फरार हो गई उसके साथ बिहार। Up Forest University : यूपी में यहां बनेगी पहले “फॉरेस्ट यूनिवर्सिटी” जिसमें डिप्लोमा , डिग्री के कोर्स की होगी पढ़ाई । 75 से 76 जिले उत्तर प्रदेश में होने वाले हैं, जाने किस जिला का होगा बटवारा ? Gorakhpur News करवा चौथ के दिन प्रेमी संग देख रही थी चांद। और पति कर रहा था तलाश… थाने में हुआ भयंकर बवाल Gorakhpur News : तम्बाकू न देने पर , ईंट से घायल क्या और जान से मारने की धमकी दी , जानकर हो जायेंगे हैरान