दुर्गा प्रतिमा मस्जिद के सामने से गुजरने पर हुआ बवाल डीजे का थोड़ा तार.. हिंदुओं के साथ हुई मारपीट।
शनिवार को गोरखपुर में रात को पुलिस की सजकता से बवाल होने से बच गया। गुलहरिया जिला के थाना क्षेत्र में पंडाल में स्थापित करने के लिए दुर्गा जी की प्रतिमा ले जाया रहा था। जब यह प्रतिमा मस्जिद के बगल से होकर गुजरा तो माहौल गरम हो गया।
गुलरिहा थाना क्षेत्र के कर्ममाहां बुजुर्ग गांव में शनिवार के रात 10:00 बजे श्रद्धालु दुर्गा प्रतिमा लेकर मस्जिद के बगल से जा रहे थे। डीजे बजाने पर गैर हिंदू लोग साउंड सिस्टम का तार तोड़ दिया। विरोध करने पर चार-पांच लोगों का मोबाइल भी तोड़ दिए। सूचना मिलने पर भटहट चौकी प्रभारी शशि किरण सिंह फोर्स को साथ लेकर पहुंचे और मामला शांत करने में लग गए। आरोपितो के विरुद्ध करवाई की मांग को लेकर लोगों ने दुर्गा जी की प्रतिमा स्थापित करने से इनकार कर दिया।
ध्यानचंद मद्धेशिया जो करमवा बुजुर्ग गांव के निवासी हैं उन्होंने बताया कि वह प्रतिवर्ष प्राथमिक विद्यालय के सामने दुर्गा जी की प्रतिमा स्थापित कराते हैं। गाजे- बाजे के साथ दुर्गा जी की प्रतिमा जंगल डूंगरी नंबर एक के तेतरिया टोल से लेकर आ रहे थे । गांव के रास्ते में एक मस्जिद पड़ता है उसके सामने जब पहुंचे तो अचानक गैर हिंदू युवक ट्रॉली पर चढ़ गए उपद्रव मचाने लगे और साउंड सिस्टम का तार तोड़ दिए। विरोध करने पर लोगो के मोबाइल फोन तोड़ने के साथ मारपीट भी करने लगे।
श्रद्धालुओं ने दुर्गा जी की प्रतिमा वहीं पर रोक करके आरोपियों के विरुद्ध कार्यवाही करने की मांग की। पुलिस आरोपीय के विरुद्ध कार्रवाई करने को बोलकर ,श्रद्धालुओं से दुर्गा जी की प्रतिमा स्थापित करने का प्रयास कर रही है।
यह भी पढ़ें:-गोरखपुर में सस्पेंड सिपाही में डॉक्टर के चेंबर में हथौड़े से से किया जानलेवा हमला
दोस्तों हम आशा करते हैं कि आपको यह न्यूज़ पढ़ने में अच्छी लगी होगी और समझ में आई होगी अगर आपको समझ में आई है तो अपने दोस्तों को जरुर शेयर करो ताकि यह लेटेस्ट न्यूज़ आपके दोस्त को भी पता चल पाए और ऐसे ही डेली गोरखपुर से जुड़ी लेटेस्ट न्यूज़ पढ़ने के लिए इस वेबसाइट का वेल नोटिफिकेशन ऑन कर ले ,और हमें ए मीडिया पर फॉलो कर लें ताकि कोई भी न्यूज़ आपसे मिस ना हो पाए धन्यवाद!
सभी सोशल मीडिया का लिंक नीचे दिया गया है !
-
Office Boy jobs in Gorakhpur, फ्रेशर के लिए शानदार जॉब्स 10 हजार महीना।
-
Gorakhpur Jobs जिम फैक्ट्री में काम करके पाए 15 हज़ार महीना+रहने का सुविधा अलग से मिलेगी।
-
Marketing Jobs Gorakhpur 10 हजार महीना साथ में तेल , बोनस अलग से फ्री।
1 thought on “दुर्गा प्रतिमा मस्जिद के सामने से गुजरने पर हुआ बवाल डीजे का थोड़ा तार.. हिंदुओं के साथ हुई मारपीट।”