दुर्गा प्रतिमा मस्जिद के सामने से गुजरने पर हुआ बवाल डीजे का थोड़ा तार.. हिंदुओं के साथ हुई मारपीट।

दुर्गा प्रतिमा मस्जिद के सामने से गुजरने पर हुआ बवाल डीजे का थोड़ा तार.. हिंदुओं के साथ हुई मारपीट।

शनिवार को गोरखपुर में रात को पुलिस की सजकता से बवाल होने से बच गया। गुलहरिया जिला के थाना क्षेत्र में पंडाल में स्थापित करने के लिए दुर्गा जी की प्रतिमा ले जाया रहा था। जब यह प्रतिमा मस्जिद के बगल से होकर गुजरा तो माहौल गरम हो गया।

WhatsApp Join Now
Telegram Join Now
Instagram Join Now
दुर्गा प्रतिमा मस्जिद के सामने से गुजरने पर हुआ बवाल डीजे का थोड़ा तार.. हिंदुओं के साथ हुई मारपीट।
gorakhpur-news-when-maa-durga-idol-carrying-then-another-caste-youth-broken-dj-system-wire-and-mobile
दुर्गा प्रतिमा मस्जिद के सामने से गुजरने पर हुआ बवाल डीजे का थोड़ा तार.. हिंदुओं के साथ हुई मारपीट।

गुलरिहा थाना क्षेत्र के कर्ममाहां बुजुर्ग गांव में शनिवार के रात 10:00 बजे श्रद्धालु दुर्गा प्रतिमा लेकर मस्जिद के बगल से जा रहे थे। डीजे बजाने पर गैर हिंदू लोग साउंड सिस्टम का तार तोड़ दिया। विरोध करने पर चार-पांच लोगों का मोबाइल भी तोड़ दिए। सूचना मिलने पर भटहट चौकी प्रभारी शशि किरण सिंह फोर्स को साथ लेकर पहुंचे और मामला शांत करने में लग गए। आरोपितो के विरुद्ध करवाई की मांग को लेकर लोगों ने दुर्गा जी की प्रतिमा स्थापित करने से इनकार कर दिया।

ध्यानचंद मद्धेशिया जो करमवा बुजुर्ग गांव के निवासी हैं उन्होंने बताया कि वह प्रतिवर्ष प्राथमिक विद्यालय के सामने दुर्गा जी की प्रतिमा स्थापित कराते हैं। गाजे- बाजे के साथ दुर्गा जी की प्रतिमा जंगल डूंगरी नंबर एक के तेतरिया टोल से लेकर आ रहे थे । गांव के रास्ते में एक मस्जिद पड़ता है उसके सामने जब पहुंचे तो अचानक गैर हिंदू युवक ट्रॉली पर चढ़ गए उपद्रव मचाने लगे और साउंड सिस्टम का तार तोड़ दिए। विरोध करने पर लोगो के मोबाइल फोन तोड़ने के साथ मारपीट भी करने लगे।

श्रद्धालुओं ने दुर्गा जी की प्रतिमा वहीं पर रोक करके आरोपियों के विरुद्ध कार्यवाही करने की मांग की। पुलिस आरोपीय के विरुद्ध कार्रवाई करने को बोलकर ,श्रद्धालुओं से दुर्गा जी की प्रतिमा स्थापित करने का प्रयास कर रही है।

News Sources

यह भी पढ़ें:-गोरखपुर में सस्पेंड सिपाही में डॉक्टर के चेंबर में हथौड़े से से किया जानलेवा हमला

दोस्तों हम आशा करते हैं कि आपको यह न्यूज़ पढ़ने में अच्छी लगी होगी और समझ में आई होगी अगर आपको समझ में आई है तो अपने दोस्तों को जरुर शेयर करो ताकि यह लेटेस्ट न्यूज़ आपके दोस्त को भी पता चल पाए और ऐसे ही डेली गोरखपुर से जुड़ी लेटेस्ट न्यूज़ पढ़ने के लिए इस वेबसाइट का वेल नोटिफिकेशन ऑन कर ले ,और हमें ए मीडिया पर फॉलो कर लें ताकि कोई भी न्यूज़ आपसे मिस ना हो पाए धन्यवाद!

सभी सोशल मीडिया का लिंक नीचे दिया गया है !

  • Sanitary jobs in Gorakhpur

    Boys के लिए Gorakhpur में शानदार jobs 15 हज़ार महीना, जल्दी देखे।

  • Marketing jobs in Gorakhpur

    गोरखपुर में जॉब्स करके महीना का 15 हजार कमाए ,जल्दी देखे कौन सी जॉब है !

  • Technician jobs in Gorakhpur

    Gorakhpur Interior टेक्नीशियन Company Jobs 15 हज़ार महीना।

WhatsApp Group Join Now

related post

1 thought on “दुर्गा प्रतिमा मस्जिद के सामने से गुजरने पर हुआ बवाल डीजे का थोड़ा तार.. हिंदुओं के साथ हुई मारपीट।”

Leave a Comment

सबसे कम उम्र के फीडे रेटेड खिलाड़ी कुशाग्र के साथ शतरंज खेल सीएम योगी ने बढ़ाया उत्साह गोरखपुर में सस्पेंड सिपाही में डॉक्टर के चेंबर में हथौड़े से से किया जानलेवा हमला रामगढ़ ताल में 22 से 26 अक्टूबर तक सब जूनियर राष्ट्रीय रोइंग प्रतियोगिता, जुटेंगे दिग्गज लोग गोरखपुर के गोरखनाथ में ट्रक से दबाने से मजदूर की मौत Gorakhpur में सिर्फ एक अक्षर गलत होने जाने के कारण हुआ 2.5 करोड़ का नुकसान गोरखपुर 15 करोड़ का कारोबार , तेज बारिश के कारण हुआ प्रभावित गोरखपुर में मासूम बच्चा दरवाजे पे बैठ कर खेल रहा था , सरफिरे ने ईट मारकर उतारा मौत के घाट । गोरखपुर चिड़ियाघर में 2 अक्टूबर से 8 अक्टूबर 2024 तक टिकट 100% फ्री, जाने क्या है पूरा पोर्सेस