Mmbs Preparation death private college अजय कुमार सिंह एडोकेट जो गोरखपुर के शाहपुर थाना क्षेत्र निवासी है उनका इकलौते बेटे कुशाग्र प्रताप सिंह MBBS के 3 वर्ष का छात्र था । रविवार को सुबह में उसका सव कॉलेज कैंपस में बने हॉस्टल नंबर 2 के बाहर सड़क पर पड़ा मिला ।
Mmbs Preparation death private college
बाप ने लगा दी जिंदगी भर की कमाई
बेटे को पढ़ाने के लिए जिंदगी भर की कमाई लगाने वाले बाप को बेटे के दाह संस्कार को लेकर बहुत जड़ा परेशान है और उनके घर वालो के आंखो में से अंशु रुकने का नाम ही नही ले रहे , इस मामले को सुनके पूरी पुलिस परेशान है और मौत के खांड को सुलझाने में लगी हुई है , और बताया जा रहा है की उसका दाह संस्कार लखनऊ में ही किया जाएगा ।
कहा के निवासी है , कैसे क्या हुआ ।
अजय कुमार एडोकेट गोरखपुर के शाहपुर थाना क्षेत्र के निवासी है , उनका इकलौता कुशाग्र बेटा ने लखनऊ से 12वीं की पढ़ाई करने के बाद वहीं से तैयारी कर 2022 में शाहजहांपुर स्थित वरुण अर्जुन मेडिकल कॉलेज में एडमिशन लिया था, यह उसका तीसरा था साल था । मेडिकल कॉलेज में ही एक हॉस्टल था हॉस्टल के नंबर दो के ग्राउंड फ्लोर के कमरा नंबर 14 में कुशाग्र रहता था , अचानक रात को कुशाग्र तीसरी मंजिल से गिर गया और मौत हो गई , यह मामला जब पुलिस को पता चला तब कुछ छात्र चुप गुप से बताए की कुशाग्र के कमरे में शनिवार रात को पार्टी की गई थी । और कुशाग्र के पार्टी में उसके मित्र लोग मौजूद थे , लोगो का कहना है की पार्टी लगभग 12:30 बजे तक चली । और अंत में कुशाग्र को अपने मित्रो से झगड़ा हो गया था।
क्या शराब पीने के बाद हुआ था विवाद
कमरा नंबर 14 में जब पुलिस पहुंची तो कमरे का सामान पूरा बिखरा हुआ पड़ा था । ऐसा लग रहा था कि कमरे में लड़ाई हुई है या समान पूरा इधर-उधर फेंका गया है ,और कमरे में टेबल पे शराब की बोतले और गिलासों में शराब का पैग बना हुआ पड़ा हुआ मिला। कमरे की हालत को देखकर शराब पीने के बाद विवाद होना निश्चित था इसको नकारा नहीं जा सकता है , सीओ अमित चौरसिया ने एसडीएम ज्ञानेंद्र नाथ सिंह की मौजूदगी में जाकर कमरे को सील करा दिया है।
क्या धक्का देकर नीचे गिराया गया ?
लोगों का कहना है की कुशाग्र के साथियों ने कुशाग्र के साथ गाली गलौज धक्का मुक्की भी की थी। इसके बाद सुबह कुशाग्र का सव हॉस्टल के नीचे सड़क पर खून से लखपत मिला । जब इस घटना के बारे में पुलिस को पता चला तब पुलिस अच्छे से जांच कर रही है , और जब CCTV कैमरे और अन्य कमियों को लेकर कुशाग्र के चचेरे भाई नवीन विजय सिंह और सूरज प्रताप सिंह ने कॉलेज के प्रशासन पे कई सारे सवाल खड़े किए। पोस्टमार्टम के बाद पता चला कि कुशाग्र के सिर पर चोट लगी है, कोई शरीर पर नहीं जबकि अगर कोई ऊपर से कूदता होता है, तो पैर के बाल गिरता है और पैर टूट जाता है लेकिन कुशाग्र के साथ ऐसा कुछ भी नहीं हुआ था, उसके सर पर चोट लगा हुआ था ना कि पैर पर इसे और बहुत सारे सवाल खड़े हो जाते हैं। पुलिस लगातार जांच पड़ताल कर रही है और छात्रों से भी सवाल-जवाब कर रही है। इस पर कॉलेज के प्रबंधन छुपी साधे है।
यह भी पढ़े:-DDU University Gorakhpur के दो छात्र बैठे भूख हड़ताल,नेताओ की तबियत हुई खराब,हुए भर्ती ।
मां-बाप का सब बना मिनट में चकनाचूर हो गया ।
बेटे को भविष्य में चलकर आगे कोई दिक्कत ना हो इसलिए और मां-बाप ने सपना देखा था कि कुशाग्र को डॉक्टर बनाएंगे। इसके लिए अपने मकान में ही एक अस्पताल किराए पर दे रखा था , मकसद उनका एक ही था कि भविष्य में बेटा हॉस्पिटल खोल कर चला सके। एडवोकेट अजय प्रताप सिंह जैतपुर के मूल निवासी गोरखपुर में राप्ती नगर फेज वन में मकान बनवाकर पत्नी के साथ रह रहे थे । उनका इकलौता कुशाग्र बेटा ने लखनऊ से 12वीं की पढ़ाई करने के बाद वहीं से तैयारी कर 2022 में शाहजहांपुर स्थित वरुण अर्जुन मेडिकल कॉलेज में एडमिशन लिया था, यह उसका तीसरा था साल था । मेडिकल कॉलेज में ही एक हॉस्टल था हॉस्टल के नंबर दो के ग्राउंड फ्लोर के कमरा नंबर 14 में कुशाग्र रहता था
- Mmbs Preparation death private college , Mmbs Preparation death private college , Mmbs Preparation death private college , Mmbs Preparation death private college Mmbs Preparation death private college, Mmbs Preparation death private college , Mmbs Preparation death private college , Mmbs Preparation death private college , Mmbs Preparation death private college