एक सड़क का 2 बार होगा टेंडर गोरखनाथ क्षेत्र में पार्षद ने पकड़ा मामला ।

One Road Two Tender in Gorakhpur

[ One Road Two Tender in Gorakhpur ] एक सड़क का 2 बार होगा टेंडर :- गोरखपुर में पुराना वार्ड के पार्षद पवन कुमार त्रिपाठी कि सतर्कता से एक ही सड़क का दो बार टेंडर होने का मामला पकड़ में आया है कि, पार्षद की ओर से बोर्ड बैठक में सोमवार को यह मुद्दा उठाए जाने के बाद नगर आयुक्त गौरव सिंह शोगरवाल ने जांच के निर्देश दिए हैं निगम के सहायक अभियंत शैलेश कुमार ने मंगलवार को इसी क्रम में मौके पर पहुंचकर प्रस्तावित सड़क का निरीक्षण किया है ।

WhatsApp Join Now
Telegram Join Now
Instagram Join Now

कब क्या हुआ कितना पैसा लगा टेंडर होने में ?

गोरखनाथ मुख्य मार्ग से पलिया तक सीसी सड़क व नली का प्रस्ताव पार्षद पवन त्रिपाठी ने आरोप लगाया है कि पार्षद वरीयता के मदद से प्रस्ताव स्वीकृत कराया था । बताया जा रहा है कि दुर्गा पूजा के बाद काम शुरू होने के बाद की गई है और 14 अगस्त 2024 को टेंडर प्रक्रिया भी पूरी हो गई थी। लेकिन बताया जा रहा है कि, इसी बीच 14 सितंबर 2024 को 15वां वित्त से बगल के वार्ड नंबर 15 में सृष्टि लान से पीपल के पेड़ तक 18.24 लाख रुपये के लागत से सीसी सड़क व नाली का टेंडर निकाल दिया गया। जिसका टेंडर पहले निकल चुका है वह 75% हिस्सा उनके वार्ड में आता है ।

यह भी पढ़े:- गोरखपुर में टीका लगाकर ₹100 ले रही थी, AANM,वायरल हुआ वीडियो

One Road Two Tender in Gorakhpur , One Road Two Tender in Gorakhpur , One Road Two Tender in Gorakhpur

One Road Two Tender in Gorakhpur
एक सड़क का दो बार होगा टेंडर

कहां का टेंडर निरस्त किया गया था ?

मामले की जांच करने और शिकायत सही मिलने पर नगर आयुक्त गौरव सिंह सोगरवाल ने कहा है कि वार्ड नंबर 15 का टेंडर निरस्त करने का निर्देश दिया था । और मंगलवार को सहायक अभियंता ने मौके पर पहुंचकर प्रस्तावित मार्ग का निरीक्षण किया है।

दोस्तों हम आशा करते हैं कि आपको यह न्यूज़ पढ़ने में अच्छी लगी होगी और समझ में आई होगी अगर आपको समझ में आई है तो अपने दोस्तों को जरुर शेयर करो ताकि यह लेटेस्ट न्यूज़ आपके दोस्त को भी पता चल पाए और ऐसे ही डेली गोरखपुर से जुड़ी लेटेस्ट न्यूज़ पढ़ने के लिए इस वेबसाइट का वेल नोटिफिकेशन ऑन कर ले ,और हमें और सोशल मीडिया पर फॉलो कर लें, ताकि कोई भी न्यूज़ आपसे मिस ना हो पाए धन्यवाद!

सभी सोशल मीडिया का लिंक नीचे दिया गया है !

One Road Two Tender in Gorakhpur , One Road Two Tender in Gorakhpur , One Road Two Tender in Gorakhpur

WhatsApp Group Join Now

related post

2 thoughts on “एक सड़क का 2 बार होगा टेंडर गोरखनाथ क्षेत्र में पार्षद ने पकड़ा मामला ।”

Leave a Comment

सीएम मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने समस्त प्रदेश वासियों को क्या कहा ? गोरखपुर में , 50 हजार नारियल की खपत रोज हो रही है और 30 फीसदी तक कीमतें बढ़ी। लखनऊ में विद्यार्थी MBBS का तैयारी के दौरान तीसरी मंजिल से गिर कर कैसे हुई मौत ,जानकर हो जायेंगे हैरान। DDU University Gorakhpur के दो छात्र बैठे भूख हड़ताल,नेताओ की तबियत हुई खराब,हुए भर्ती । बच्चा चोरी, झंगहा क्षेत्र में, शक में महिला और पुरुष हिरासत में एकदम फिल्मी अंदाज में गोरखपुर में कार पर बरसाई ताबड़तोड़ गोलियां । सबसे कम उम्र के फीडे रेटेड खिलाड़ी कुशाग्र के साथ शतरंज खेल सीएम योगी ने बढ़ाया उत्साह दुर्गा प्रतिमा मस्जिद के सामने से गुजरने पर हुआ बवाल डीजे का थोड़ा तार.. हिंदुओं के साथ हुई मारपीट। सड़क पर हो रहे दंपती के बीच झगड़े पर बरसने लगे पत्थर पति पत्नी की हालत गंभीर, जांच में छूटी पुलिस पूरी वारदात सुन आपके होश उड़ जायेंगे गोरखपुर में सस्पेंड सिपाही में डॉक्टर के चेंबर में हथौड़े से से किया जानलेवा हमला
Gorakhpur News एक ही लड़के से दो छात्रों को हुआ प्यार.. फरार हो गई उसके साथ बिहार। Up Forest University : यूपी में यहां बनेगी पहले “फॉरेस्ट यूनिवर्सिटी” जिसमें डिप्लोमा , डिग्री के कोर्स की होगी पढ़ाई । 75 से 76 जिले उत्तर प्रदेश में होने वाले हैं, जाने किस जिला का होगा बटवारा ? Gorakhpur News करवा चौथ के दिन प्रेमी संग देख रही थी चांद। और पति कर रहा था तलाश… थाने में हुआ भयंकर बवाल Gorakhpur News : तम्बाकू न देने पर , ईंट से घायल क्या और जान से मारने की धमकी दी , जानकर हो जायेंगे हैरान