[ One Road Two Tender in Gorakhpur ] एक सड़क का 2 बार होगा टेंडर :-
गोरखपुर में पुराना वार्ड के पार्षद पवन कुमार त्रिपाठी कि सतर्कता से एक ही सड़क का दो बार टेंडर होने का मामला पकड़ में आया है कि, पार्षद की ओर से बोर्ड बैठक में सोमवार को यह मुद्दा उठाए जाने के बाद नगर आयुक्त गौरव सिंह शोगरवाल ने जांच के निर्देश दिए हैं निगम के सहायक अभियंत शैलेश कुमार ने मंगलवार को इसी क्रम में मौके पर पहुंचकर प्रस्तावित सड़क का निरीक्षण किया है ।
कब क्या हुआ कितना पैसा लगा टेंडर होने में ?
गोरखनाथ मुख्य मार्ग से पलिया तक सीसी सड़क व नली का प्रस्ताव पार्षद पवन त्रिपाठी ने आरोप लगाया है कि पार्षद वरीयता के मदद से प्रस्ताव स्वीकृत कराया था । बताया जा रहा है कि दुर्गा पूजा के बाद काम शुरू होने के बाद की गई है और 14 अगस्त 2024 को टेंडर प्रक्रिया भी पूरी हो गई थी। लेकिन बताया जा रहा है कि, इसी बीच 14 सितंबर 2024 को 15वां वित्त से बगल के वार्ड नंबर 15 में सृष्टि लान से पीपल के पेड़ तक 18.24 लाख रुपये के लागत से सीसी सड़क व नाली का टेंडर निकाल दिया गया। जिसका टेंडर पहले निकल चुका है वह 75% हिस्सा उनके वार्ड में आता है ।
यह भी पढ़े:-
गोरखपुर में टीका लगाकर ₹100 ले रही थी, AANM,वायरल हुआ वीडियो
One Road Two Tender in Gorakhpur , One Road Two Tender in Gorakhpur , One Road Two Tender in Gorakhpur
कहां का टेंडर निरस्त किया गया था ?
मामले की जांच करने और शिकायत सही मिलने पर नगर आयुक्त गौरव सिंह सोगरवाल ने कहा है कि वार्ड नंबर 15 का टेंडर निरस्त करने का निर्देश दिया था । और मंगलवार को सहायक अभियंता ने मौके पर पहुंचकर प्रस्तावित मार्ग का निरीक्षण किया है।
दोस्तों हम आशा करते हैं कि आपको यह न्यूज़ पढ़ने में अच्छी लगी होगी और समझ में आई होगी अगर आपको समझ में आई है तो अपने दोस्तों को जरुर शेयर करो ताकि यह लेटेस्ट न्यूज़ आपके दोस्त को भी पता चल पाए और ऐसे ही डेली गोरखपुर से जुड़ी लेटेस्ट न्यूज़ पढ़ने के लिए इस वेबसाइट का वेल नोटिफिकेशन ऑन कर ले ,और हमें और सोशल मीडिया पर फॉलो कर लें, ताकि कोई भी न्यूज़ आपसे मिस ना हो पाए धन्यवाद!
सभी सोशल मीडिया का लिंक नीचे दिया गया है !
2 thoughts on “एक सड़क का 2 बार होगा टेंडर गोरखनाथ क्षेत्र में पार्षद ने पकड़ा मामला ।”